Chor Nikal ke Bhaga Review
Latest Update

शरद केलकर सुलझा रहे है यामी गौतम की गुत्थी , देखें Chor Nikal ke Bhaga Review 2023

Chor Nikal ke Bhaga Review 2023 : यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म ‘Chor Nikal ke Bhaga‘ नेटफ्लिक्स पर 24 March को स्ट्रीम हो चुकी है. दो लव बर्ड्स की ये कहानी, जो लगती हैं उससे बिल्कुल अलग है. इस फिल्म में शरद केलकर भी खास रोल निभा रहे हैं. कैसी है ये फिल्म और क्यों आपको इसे देखना चाहिए, जानें चोर निकल के भागा के रिव्यू में.

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now

जब भी एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम आता है, तो देखने वाले के मन में पहला ख्याल होता है, ‘यार अच्छी कहानी और रोमांच इसमें होना चाहिए.’ Netflix पर आई नई फिल्म ‘Chor Nikal ke Bhaga‘ आपकी इस उम्मीद पर काफी हद तक खरी उतरती है. दर्शकों की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर अजय सिंह ने अपनी इस नई फिल्म को बनाया है. Yami Gautam और Sunny Kaushal स्टारर इस फिल्म को सही एंटरटेनमेंट के तड़के के साथ पेश करने की बखूबी कोशिश की गई है. आइए देखें कि वो कामयाब हुए या नहीं.

Chor Nikal ke Bhaga Movie Story

Chor Nikal ke Bhaga Movie Review ‘ की कहानी अंकित (Sunny Kaushal) और नेहा (Yami Gautam) के बारे में है. दोनों आज के जमाने के कपल की तरह हैं, जो छोटी-मोटी खुशियों के साथ अपना आशियाना बसाना चाहते हैं. फिल्म ये फिल्म इतनी-सी नहीं है. जो नजरों के सामने नजर आ रहा है, बस उतनी कहानी नहीं है. दोनों के प्यार के पीछे और भी बहुत-सी बातें हैं, जो दोनों एक दूसरे के बारे में नहीं जानते. दोनों के अपने इरादे हैं. दूसरी तरफ रॉ डेप्युटी शेख (Sharad Kelkar ) पर एक गुत्थी को सुलझाने का जिम्मा है, जिसपर वो अपने अंदाज में काम कर रहे हैं. शुरुआत से अंत तक इस फिल्म में हर एक मोड़ दर्शकों के लिए सरप्राइज वाला है. फिल्म को देखते हुए जो आप सोचेंगे, वो नहीं होगा और यही वो वजह है जो फिल्म को दिलचस्प के साथ अलग भी बनाती है.

चोर निकल के भागा Movies के बारे में

Movies – Chor Nikal ke Bhaga ( Hindi )

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Cast – Yami Gautam, Sunny Kaushal, Sharad Kelker, Tamanna

Runtime – 110 Mints

Chor Nikal Ke Bhaga Release Time

Chor Nikal Ke Bhaga साल 2023 में डायरेक्ट अजय सिंह द्वारा प्रोडूस अमर कौशिक द्वारा की गई बॉलीवुड मूवी है। समें यामी गौतम और सनी कौशल मुख्य भूमिका में हैं। यह नेटफ्लिक्स पर सीधे स्ट्रीमिंग के लिए 24 मार्च 2023 को रिलीज़ हुई।

Chor Nikal ke Bhaga Imdb Rating – 9.6/10 Star

One Reply to “शरद केलकर सुलझा रहे है यामी गौतम की गुत्थी , देखें Chor Nikal ke Bhaga Review 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *